Retrieve Lost Aadhaar by Reprint, Check aadhaar reprint status check, खोया हुआ आधार रीप्रिंट कैसे करे और उसका स्टेटस कैसे चेक करे | Online Aadhaar Card Reprint Kaise kare.
Aadhaar Reprint Status Check:
दोस्तों आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरुरी डॉक्यूमेंट है, यह हम सभी लोग जानते है | एसे में अगर हमारा आधार कार्ड कही खो जाता है, या फिर फट जाता है, तो हमे बेहत दिक्कतों का सामना करना पडता है|
लेकिन UIDAI ने इसके लिए एक बेहत अच्छी सर्विस शुरू की है, जिसका नाम है, Aadhaar Reprint.
UIDAI यूजर के लिए कुछ नए अपडेट लेकर आती है | उसी में से एक फीचर है, जिसमे हमे अपना आधार कार्ड दोबारा से प्रिंट करवा के मंगवा सकते है |
इसके लिए हमे 50 रूपए ऑनलाइन फीस देनी पड़ती है | और उसके बाद 7-10 दिन के बिच में आधार कार्ड डाक के माध्यम से आपके दिए गए एड्रेस पर आ जाता है | इसमें उन लोगो को आधार रीप्रिंट करवाने की जरुरत होती है, जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है |
(“Order Aadhaar Reprint” using Non-Registered / Alternate Mobile Number)
तो चलिए इसके बारे में जानते है की कैसे हम आधार रीप्रिंट कर सकते है :
step 1 :
सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/order-reprint इस लिंक को अपने मोबाइल, कंप्यूटर में ओपन कर ले |
step 2 :
ओपन करने के बाद निचे Login का आप्शन होगा | जिसमे आपको अपना आधार नंबर डालना है, और निचे Enter security code में दी गयी इमेज में के अक्षर डालने है |
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो निचे My Mobile number is not registered इसको टिक मार्क करना है |

और निचे दूसरा मोबाइल नंबर डालना है, जिसपर आपको एक otp आएगा |
Send OTP पर क्लिक करना है |
step 3:
अब आपके दिए गए नंबर पर एक otp आएगा उसको डालकर कन्फर्म कर दे | अब आपको रूपए 50 फीस paid करने होगी | Fees online Debit/Credit Card, Net Banking, UPI इनमें से किसी एक से आप कर सकते है |
step 4:
payment करने के बाद आपको एक receipt मिलेगी जिसको डाउनलोड कर ले |
Receipt में आपको SRN number दिखाई देगा जिसको नोट कर ले |
अब आधार रीप्रिंट की रिक्वेस्ट सेंड कर दी गयी है, जिसके बाद आपका आधार कार्ड 5 दिन के अंदर रीप्रिंट किया जाएगा | और उसके बाद आपको Speed Post से सेंड कर दिया जायेगा |
Aadhaar Reprint Status Check
अगर आपको अपने आधार का रीप्रिंट स्टेटस चेक करना है, तो आपको निचे दी गयी step फॉलो करनी होगी |
step 1 :
सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status इस लिंक को ओपन करे |
step 2:
अब निचे आपको receipt पर दिया गया SRN नंबर डालना होगा | जो की 28 डिजिट का होगा | उसके निचे आधार नंबर डालना होगा और कैप्त्चा वेरीफाई करने के लिए बॉक्स में दिए गए अक्षर डालकर Check Status पर क्लिक करना होगा |

क्लिक करने के बाद आपको आधार रीप्रिंट का स्टेटस दिखाई देगा | जिसमे आप देख सकते है, की आपका आधार कार्ड कहा पर है, या प्रिंट हुआ है या नहीं ?
Tags:
check aadhaar reprint,
order aadhaar reprint, check aadhaar reprint status,
reissue aadhar card online, aadhar card reprint srn status, virtual id aadhaar