
Contents
CSC Kya hai, CSC का full form क्या होता है, इसके बारे में लोग इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है | तो CSC जो आज कल बेहत चर्चित शब्द है |
CSC Full Form in Hindi:
Common Service Center
Civil Service Commission (CSC)
Computer Sciences Corporation
Correctional Service of Canada
Computer Software College
csc के कई सारे फुल फॉर्म है | लेकिन इंडिया में csc याने कॉम्मन सर्विस सेण्टर यही इसका फुल फॉर्म है | जिसके बारे में निचे पूरी जानकारी दी गयी है |
CSC क्या है? CSC Kya hai
एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई एक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) पहुंच बिंदु है | परियोजना की योजना में पूरे देश में 100,000 से अधिक सीएससी के नेटवर्क का निर्माण शामिल है | परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरी सेवाए प्रदान करना है |
CSC सेण्टर में एक या फिर एक से अधिक कंप्यूटर, और इन्टरनेट के साथ प्रिंटर, स्कैनर जैसे उपकरण होते है, जिसके जरिए गाव में सरकारी योजनाए पहुचाई जाती है |
csc के द्वारा गाव में कृषि, स्वास्थ, शिक्षा, बिमा, बैंकिंग जैसी कई सेवाए प्रदान की जाती है | इसके लिए VLE (village level entrepreneur) काम करते है |
CSC में क्या क्या सर्विसेज है :
CSC में G2C (Government to Consumer), B2C (Business to Consumer) और B2B (Business to Business) सर्विसेज दी जाती है |
csc में दी जाने वाली कुछ सर्विसेज इस प्रकार की है :
Insurance Services
NIOS Registration
NIELIT Services
PAN Card
Electoral Services
State Electricity and Water Bill Collection Services
Digitize India
IRCTC Ticket Services
Mobile and DTH Recharge
Pradhan Mantri Fasal Vima Yojana : इस योजना के अंतर्गत किसान अपने फसल का csc के जरिए विमा निकाल सकते है |
Income Tax Filling : ITR return csc के जरिए इनकम टैक्स return कर सकते है |
csc में और भी कई एसी सर्विसेज है, जिसके जरिए VLE अपनी सर्विसेज लोगो को दे सकता है |
https://www.csc.gov.in/ यह csc की अधिकारिक वेबसाइट है |
CSC के लिए जरुरी चीज़े :
Required CSC Infrastructure:
Room/Building having place of 100-150 Sq. Ft.
Two PC’s with UPS with 5 hours battery back-up or portable generator set.
PC with licensed Operating System of Windows 7 or above.
Two Printers. (Inkjet+ Laser)
RAM having the minimum storage capacity of 2 GB
Hard Disc Drive of at least 250 GB
Digital Camera/ Web Cam
Wired/ Wireless/V-SAT Connectivity
Biometric/IRIS Authentication Scanner for Banking Services.
CD/DVD Drive
Related Post :
गाव में रह रहे लोगों के लिए ये तो बहुत ही बढ़िया तरीक़ा है पैसे कमाने का, आपके इतना अछे से पोस्ट में समझया आपका आभार