
Contents
Jio Full Form in Hindi, Joint implementation opportunities का मतलब, जिओ का फुल फॉर्म क्या है? JIO SIM का पूरा नाम क्या है ? इन जैसे कई सवाल एक यूजर के मन में आते होंगे.
अगर आप भी जिओ का फुल फॉर्म सर्च कर रहे है, तो चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.
JIO Full Form In Hindi
Reliance Jio Infocomm Limited एक भारतीय मोबाइल नेटवर्क कम्पनी है. जिओ का हेडक्वार्टर न्यू मुंबई, इंडिया में सिस्थ है. जिओ सिर्फ 4G सर्विसेज अपने यूजर को पप्रोवाइड कराती है.
शुरवात में Jio बीटा वर्शन में 27 December 2015 को launch हुआ था जिस दिन Reliance Industries के founder Dhirubhai Ambani का 83rd birthday था. और जिओ publicly 5 September 2016 available हो गया.
JIO का Full name Joint Implementation Opportunities याने संयुक्त कार्यान्वयन के अवसर होता है.
जिओ के लॉच होने के बाद पूरी टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मच गया. लोग जिओ का सिम कार्ड खरीदने के लिए घंटो तक लाइन में खड़े रहे. क्यों की जिओ ने अपने यूजर को पहले 1 साल तक अनलिमिटेड डाटा के साथ अनलिमिटेड कालिंग के फीचर दिए थे.
जिसके चलते दूसरी टेलिकॉम कम्पनी जैसे आईडिया, वोडाफोन, एयरटेल जैसी कई कंपनी को अपने प्लान में बदलाव लाना पड़ा.
JIO full form means/jio full name Hindi
जैसे की हमने ऊपर आपको बताया की जिओ का फुल फॉर्म है , Joint Implementation Opportunities है, लेकिन सच में देखा जाए, तो जिओ का कोई ऑफिसियल फुल फॉर्म नहीं है.
जिओ का सिंपल सा मतलब है, जिओ याने (जीना जैसे जिओ जी भर के) इस प्रकार होता है. लेकिन लोगो ने इसका फुल फॉर्म बना रखा है, Joint Implementation Opportunities .
जिओ के ओनर मुकेश अम्बानी जी है, ये हम सभी जानते है. जीनोने भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में काफी क्रांति लाई. यूजर को एक ही पैक के रूप में data, unlimited calling, messaging आदि मुहैया कराया, वो भी बिलकुल cheap रेट में.
जिओ ने अपने LFY के 4G फ़ोन भी मार्किट में लाए, उसके बाद जिओ ने jio-fi डिवाइस भी market में लाई. अब जिओ अपनी DTH भी market में लाने वाला है.
जिओ के बारे में जानकारी :
Industry: Telecommunications
Founded: 2010; 8 years ago
Founder: Mukesh Ambani
Headquarters: Navi Mumbai, Maharashtra, India
Peoples: Sanjay Mashruwala (Managing Director)
Jyotindra Thacker (Head of IT)
Akash Ambani (Chief of Strategy)]
Website: www.jio.com
nyc info