
Contents
NIOS D.El.Ed Exam Date 2018 – Date Sheet for Public Examination, NIOS D.El.Ed exam date for first examination. हाल ही में NIOS की तरफ से Date Sheet का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे जो untrained teachers का जो कोर्स D.El.Ed.(Diploma in Elementary Education) Examination की डेट और टाइम बताया गया है.
इस Date Sheet में D.El.Ed.कोर्स के सब्जेक्ट 501, 502 और 503 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
NIOS D.El.Ed Exam Date 2018-NIOS Date Sheet for D.El.Ed. Examination
Date sheet के अनुसार यह एग्जाम मई और जून 2018 में कंडक्ट होने जा रही है. इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी NIOS अपनी साईट पर पब्लिश कर दिया है. जिसमे एग्जाम की डेट जो है , 31st May 2018, 1st June 2018 और 2nd June 2018 है.
अगर आप भी ए ऑफिसियल NIOS D.El.Ed Exam Date Sheet डाउनलोड करना चाहते है, या फिर देखना चाहते है तो निचे दी गई स्टेप को फॉलो करे.
NIOS Date Sheet for D.El.Ed. Examination for Untrained In service Teachers
Step 1:
http://dled.nios.ac.in/ इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में खोल ले.
Step 2:
वहां पर आपको “Notification regarding Datasheet for the conduct of D.El.Ed Examination for Untrained In-service Teacher under the D.El.Ed Programme” इस तरह की लिंक शो होगी उसपर क्लिक करे.
Step 3:
http://dled.nios.ac.in/D_El_Ed_notification_datesheet.pdf या फिर आप डायरेक्ट यहाँ से डेट शीट को पीडीऍफ़ में देख और डाउनलोड कर सकते है.
नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के बाद ठीक से पढ़ ले और एग्जाम डेट को ठीक से याद कर ले. या फिर कही पर लिख ले.
उस नोटिफिकेशन की प्रिंट आउट निकालकर भी रख सकते है.
D.El.Ed exam date for first examination notification:
चलिए आपको ये भी बता देते है की इस नोटिफिकेशन में क्या क्या दिया गया है.
Subject: Datesheet for the conduct of Deled examination for untrained in service teachers under the D.El.Ed program (MHRD.govt. of India)
जिन untrained in service teachers ने D.El.Ed program के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उनके लिए फर्स्ट पब्लिक एग्जाम की डेट कुछ इस तरह है.
S.N. Subject Name & Code Date of Examination Timing of Examination |
1 Elementary Education in India : (501) A Socio 31st May 2018 2:30 p.m to 5:30 p.m Cultural Perspective
|
2 Pedagogic Processes in 1st June 2018 2:30 p.m to 5:30 p.m
Elementary Schools (502) |
3 Learning Languages at 2nd June 2018 2:30 p.m to 5:30 p.m
Elementary Level (503) |