
Contents
CCC कोर्स याने कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स जिसके बारे में आज जानकारी लेने वाले है. बहुत से छात्र जो सीसीसी कोर्स करने के बारे में सोच रहे है तो CCC Course Syllabus के बारे में जानना चाहते है. क्यों की कोर्स कैसा है ?CCC कोर्स में क्या सिलेबस होता है? तो चलिए जानते है.
CCC Course Syllabus
NIELIT Ministry of electronics and information technology के तरह कई तरह के कोर्स कंडक्ट कराती है.
जिसमे से कुछ कोर्स इस तरह है CCC, CCC+, BCC आदि है. यह सारे कोर्स कई यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट में पढाए जाते है. CCC कोर्स के आवेदन फीस 500 रूपए(+सर्विस टैक्स) होती है. कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट से इंस्टिट्यूट अलग अलग होती है.
सीसीसी कोर्स की duration :
Duration: इस पुरे कोर्स का समय 80 hours है, जिसको निचे की तरह डिवाइड किया गया है.
- i) Theory 25 hours
- ii) Tutorials 5 hours
iii) Practical’s 50 hours
CCC Course Syllabus In Hindi
- Introduction to computer Theory-2 Tutorials-1 Practical-4
- Introduction to GUI Based Operating System
Theory-3 Tutorials- Practical-8
- Elements of Word Processing
Theory-4 Tutorials-2 Practical-10
- Spreadsheets Theory-4 Tutorials-2 Practical-10
- Computer communication and Internet Theory-4 Tutorials-0 Practical-5
- WWW and web browsers Theory-2 Tutorials-0 Practical-3
- Communication and Collaboration Theory-2 Tutorials-0 Practical-2
- Making small presentations Theory-4 Tutorials-0 Practical-8
तो चलिए इस सिलेबस के बारे में थोडा सा डिटेल्स में जानते है. की किस सब्जेक्ट में क्या पढाया जाता है.
Introduction to computer
इसमें कंप्यूटर का परिचय पढाया जायेगा. जिसमे कंप्यूटर की हिस्ट्री, कंप्यूटर के एप्लीकेशन, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, इनपुट, आउटपुट डिवाइस, कंप्यूटर मेमोरी, Computer hardware, programming languages, e-governance etc. आदि इसमें पढाया जाएगा.
Introduction to GUI Based Operating System
ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux, windows), Task bar, icons, running application, फाइल मैनेजमेंट, ऐड, रिमूव प्रिंटर आदि.
याने हमारी ऑपरेटिंग सिस्टम को कैसे हँडल करना है, ए इस में पढाया जाएगा.
Elements of Word Processing
वर्ड प्रोसेसिंग याने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की पूरी डिटेल्स इसमें सिखाई जाएगी. जैसे opening word processor, document creation, print setup, page setup, font, cut, copy , paste, alignment, page layout etc.
Spreadsheets
स्प्रेडशीट याने इसमें पूरा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पढाया जाता है.जिसमे स्प्रेडशीट को खोलना, स्प्रेडशीट में डाटा इन्सर्ट करना, adding column, row, changing height, width, function, charts etc.
Computer communication and Internet
इसमें इन्टरनेट से जुड़े बेसिक कांसेप्ट पढाए जाते है. जैसे Lan, Man, WAN, ISP, टी सी पी/IP प्रोटोकॉल, डायल अप, wifi की जानकारी.
WWW and web browsers
इसमें वर्ल्ड वाइड वेब और ब्राउज़र के बारे में पढाया जाएगा. ब्राउज़र का इस्तमाल करना, वेबसाइट ओपन करना, वेब पेज प्रिंट करना, ब्राउज करना आदि.
Communication and Collaboration
इसमें ईमेल से जुडी सारी जानकारी सिखाई जाएगी. नया ईमेल बनाना, इसको कॉन्फ़िगर करना. ईमेल ओपन करना, ईमेल सेंड करना, रिसीव करना, मेल फॉरवर्ड करना, ईमेल में फाइल attachement करना आदि.
Making small presentations
इसमें माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट के बारे में पढाया जाता है.जिसमे नया प्रेजेंटेशन तैयार करना, new template adding, adding text to template, inserting clip arts, applying animation & text effects, slideshow run करना आदि.
तो दोस्तों अगर आपको CCC course syllabus के बारे में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.