
Contents
- 1 B.ed Course क्या है? b.ed information in hindi
- 2 B.ed कोर्स करने के लिए योग्यता – b.ed ke liye qualification
- 3 बी.एड कितने साल का कोर्स है –b.ed kitne saal ka course hai?
- 4 बी.एड सब्जेक्ट- b.ed me kon kon se subject hote hai?
- 5 B.Ed Ke Baad Kya Kare/B.Ed Karne Ke Baad Kya Kare
- 6 Best B.Ed Colleges in India
- 7 बी.एड कोर्स से जुड़े सवाल और जवाब :
- 8 Share this:
B.ed Course Kya hai? बी.एड कोर्स के लिए क्या qualification चाहिए, B.ed कितने साल का होता है? इन जैसे कई सारे सवालो के जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है.
B.ed Course क्या है? b.ed information in hindi
B.ed का Full form होता है bachelor of education है. यह कोर्स काफी फेमस है, क्यों की ज्यादातर स्टूडेंट शिक्षक बनने की चाह अपने मन में रखते है. इसलिए इस कोर्स की काफी डिमांड है.
बी.एड. कोर्स प्राइवेट एव गवर्नमेंट कॉलेज, महाविद्यालय में पढ़ाया जाता है. लेकिन प्राइवेट से बी.एड करने से पहले जाच कर ले की वो कॉलेज सरकार मान्य प्राप्त है या नहीं.
एक professional degree कोर्स है, जो स्टूडेंट शिक्षक बनाना चाहते है ये उनके लिए कोर्स है. जो शिक्षक कक्षा 6 -10 ( 10+2 तक )पढाना चाहते है उनके लिए B.Ed.Degree कंपल्सरी होती है.
B.ed कोर्स करने के लिए योग्यता – b.ed ke liye qualification
बी.एड कोर्स करने के लिए छात्र के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है (Bachelor of Arts (B.A.) or Bachelor of Science (B.Sc.), Bachelor of Commerce (B.com). साथ ही ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
तभी छात्र बी.एड के लिए एप्लीकेशन कर सकते है. कई कॉलेज, यूनिवर्सिटी में इसके लिए एक टेस्ट भी रखी जाती है.
बी.एड कोर्स के लिए महाविद्यालय मेरिट का इस्तमाल करते है. हर के महाविद्यालय के अपने अपने अलग रुल होते है. इसलिए कोर्स के लिए एडमिशन लेने से पहले महाविद्यालय से पूरी जानकारी निकाल ले.
बी.एड कितने साल का कोर्स है –b.ed kitne saal ka course hai?
बी.एड कोर्स दो साल का होता है याने बी.एड पूरा करने के लिए हमे (3years of graduation+2 years for B.Ed.) लगते है.
बी.एड सब्जेक्ट- b.ed me kon kon se subject hote hai?
बी.एड में इंग्लिश सब्जेक्ट कंपल्सरी होता है. महाविद्यालय और यूनिवर्सिटी के अनुसार दुसरे विषयो में बदलाव हो सकते है.
जिसमे Psychology, Sociology, History, Social Policy, Professional Practice, Practice Teaching, Hindi आदि.
B.Ed Ke Baad Kya Kare/B.Ed Karne Ke Baad Kya Kare
बी.एड करने के बाद क्या करे ? किस जगह जॉब के असवर है ?
- बी.एड कोर्स करने के बाद किसी भी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल में पढा सकते है.
- कोर्स पूरा करने के बाद अशिक्षित लोगो, को शिक्षित कर सकते है.
- अपनी खुद की कोचिंग क्लास शुरू कर सकते है.
Best B.Ed Colleges in India
यहाँ पर कुछ अच्छे और टॉप बी.एड कॉलेज की लिस्ट हम आपको बता रहे है.
- Mahatma Gandhi University, Kerala
- University of Calicut, Kerala
- Lady Shri Ram College for Women, New Delhi
- Department of Education (Banasthali University), Jaipur
- KJ Somaiya Comprehensive College of Education Training and Research, Mumbai
- ICFAI University ,Dehradun
- Dhanalakshmi Srinivasan College of Education, Tamil Nadu
- St Alphonsas College Of Education, Hyderabad
- Amity Institute of Education (Amity University), Noida
बी.एड कोर्स से जुड़े सवाल और जवाब :
- Full form of B.ed
-> B.ed Means Bachelor of Education
- क्या बी.एड कोर्स प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है ?
-> जी है, लेकिन ये देखे की कॉलेज को सरकार मान्यता है या नहीं? साथ ही वो किस यूनिवर्सिटी के साथ एफिलिएट है.
- बी.एड के लिए age कितना होना चाहिए?
-> बी.एड के लिए कोई मिनिमम और मैक्सिमम age क्राइटेरिया नहीं है.
- मुझे बी.एड के साथ और दूसरा कोर्स करना है ? क्या है मुमकिन है?
-> नहीं, गवर्नमेंट हमे इसकी इजाजत नहीं देती, हम एक साथ एक ही कोर्स कर सकते है.
- बी.एड के लिए SC/ST केटेगरी के लिए ग्रेजुएशन में कितने प्रतिशत मार्क होने जरुरी है?
-> कई यूनिवर्सिटी में 45% होने जरुरी है, लेकिन यूनिवर्सिटी के अनुसार यह क्राइटेरिया बदल सकता है.
- क्या हम IGNOU से B.ed कर सकते है?
-> जी हा, हम IGNOU से बी.एड कोर्स कर सकते है.
दोस्तों अगर बी.एड से जुडा और कोई सवाल है, तो आप हमे निचे कमेंट में पूछ सकते है.
Kya hum Bina regular classes kiye b.ed kr sakte
@Amrita,
Ha kayi colleges me available hai.
B.ed ke liye m.a ya b.a me kon kon se subject hona aniwariy h
@Sonali,
Koi bhi subject select kar sakati hai.
Bhu se b.ed kar skate h kya pllllzzzzzz rplyyy sir
@Abhishek,
Ji ha kar sakate hai.
Sir ab bed krne ke liye 50%hona jruri ni h kya kyuki news nikli h ki ab50%nhi chahiye hoga ye news sahi h ya fake plz an me sir
Dear sir/ma’am
Actually i want know if i have in UG 47% marks and in PG i have 55% so i have eligibility for doing b.ed. plz do reply
Sir mere b.a me political sociology public addminn subject he to bed me konsi subject lu plz reply
@Hitesh,
Aap koi bhi le sakate hai.
Sir mera b a 48%aya h to kya mera b.ed me admission ho skta hai
@Mohini,
Kuch university me 48% me bhi admission mil jata hai, aapko apne nazdiki university me jakar check karna padega.
Ok sir thnx