
Contents
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है, की फ़ोनपे अप्प से हम अपना disv tv recharge, mobile recharge कैसे कर सकते है.
बहुत से लोग है, जीनोने अभी अभी फ़ोनपे इनस्टॉल किया है. अगर आपने अभी तक phonepe अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं किया है. तो यहाँ से पोस्ट पढ़िए और अपने मोबाइल में phonepe इनस्टॉल कर के अपन बैंक अकाउंट भी ऐड कर दे.
जिन लोगो ने फ़ोन पे में अपना बैंक अकाउंट ऐड किया है, उनको मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट करने में कोई भी तकलीफ नहीं होगी.
सिर्फ 2 मिनट में हम मोबाइल रिचार्ज कर सकते है. कैसे? चलिए जानते है.
Phonepe Se Mobile Recharge Kaise Kare
अगर phonepe इनस्टॉल नहीं है तो यहाँ PhonePe Install Link से इनस्टॉल कर ले.
स्टेप 1:
अपने मोबाइल में फ़ोन पे एप्लीकेशन को ओपन करे.
स्टेप 2:
ओपन करने के बाद वहां पर mobile पर क्लिक करे.
स्टेप 3:
मोबाइल पर क्लीक करते है, आपके सामने mobile रिचार्ज करने के लिए आपको आपका नंबर सेलेक्ट दिखाई देगा. अगर आप अपने नंबर पर ही रिचार्ज करना चाहते है, तो उसको वैसे ही रहने दे.
दूसरा नंबर डालने के लिए CHANGE आप्शन पर क्लिक करे और नंबर टाइप करे. निचे prepaid, postpaid इसमें से एक चुने, अपना मोबाइल ऑपरेटर चुने जैसे (Jio) अपना circle चुने, याने अपनी स्टेट चुने.
अब निचे Enter Amount में कितना रिचार्ज करना है वो amount डाले.
debit from :
अगर आपके wallet balance में पैसे है तो उसको tick मार्क करे.
या फिर निचे अपना UPI याने अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे. (अगर दोनों से नहीं करना है तो आगे DEBIT card को सेलेक्ट कर के अपने एटीएम कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है.)
अब RECHARGE पर क्लिक कर दे.
रिचार्ज पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपको अपने फ़ोन पे अप्प की तरफ से कन्फर्मेशन का मेसेज आएगा. तो इस प्रकार हम सिंपल तरीके से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है.
PhpnePe Offers:
फ़ोन पे पर हर महीने मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, लाइट, बिजली बिल इन पर ऑफ़र होती है. इन ऑफर से आपको अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त होता है.
फोनेपे ओपन कर के आप Offers पर क्लिक कर के पूरी ऑफर देख सकते है.
phonepe customer care number:
किसी भी प्रकार के support के लिए निचे दी गए मेल पर मेल कर के आप अपना सवाल पूछ सकते है.
support@phonepe.com
या फिर निचे दिए गए नंबर पर भी कॉल कर सकते है.
Call us on:
0124-6789-345
Working hours: 7am to 11pm