Computer short cut keys in Hindi. दोस्तों क्या आप कंप्यूटर की शोर्ट कट कीस के बारे में जानकारी चाहते है. तो चलिए हम आपको बता देते है.
आज कल कई प्रकार की एग्जाम जैसे बैंकिंग,रेल्वे आदि की एग्जाम ऑनलाइन होती है. इस एग्जाम के लिए हर एक क्वेश्चन के लिए निश्चित टाइम दिया गया होता है. एसे में अगर आपको कंप्यूटर की शोर्ट कट की पता होंगी तो आप कम समय में वो ऑनलाइन एग्जाम क्रैक कर सकते है.
हर जहग पर आज कंप्यूटर का इस्तमाल किया जाता है. इसलिए हर एक कंप्यूटर इस्तमाल करने वाले यूजर को कंप्यूटर की बेसिक शोर्ट कट कीस पता होनी चाहिए.
Computer shortcut keys in Hindi
1)Ctrl+A:
डॉक्यूमेंट के सभी टेक्स्ट, या पिक्चर को एक साथ सेलेक्ट करने के लिए इसका इस्तमाल होता है.
2)Ctrl+C:
सेलेक्ट किए हुए टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए
3) Ctrl+X:
जो टेक्स्ट या इमेज सेलेक्ट की है उसको कट करने के लिए
4) Ctrl+V:
पेस्ट करने के लिए इस शोर्ट कट की का इस्तमाल होता है.
5)Ctrl+B
टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
6)Ctrl+I
टेक्स्ट को इटैलिक करने हेतु
7)Ctrl+U
टेक्स्ट को अंडरलाइन करने के लिए
8)Ctrl+E
टेक्स्ट को सेण्टर में एलाइनमेंट करने के लिए
9)Windows+L
(विंडोज का एक शोर्ट कट बटन होता है जी CTRL और ALT के बिच होता है) कंप्यूटर को लॉक करने के लिए
10)Windows+E
माय कंप्यूटर को ओपन करने हेतु.
11) Alt+F4
शट डाउन मेनू लाने हेतु
12) Alt+Tab
जो टैब ओपन जिसमे काम कर रहे है उसमे मूव करने के लिए
13) Ctrl+P
प्रिंट निकालने के लिए
14) Ctrl+S
काम/वर्क को सेव करने के लिए
15) Ctrl+Alt+Del:
टास्क मेनेजर को ओपन करने के लिए.
इन्टरनेट की शोर्ट कट कीस :
1.Alt+Home Go to Homepage होमपेज ओपन करने के लिए
2.Ctrl+Enter Complete a .com address बिना .कॉम के साईट ओपन करने के लिए
3.Ctrl+T Open new tab in same windows न्यू टैब ओपन करने के लिए
4.Ctrl+K Duplicate current tab उसी टैब की डुप्लीकेट टैब बनाने के लिए
5.Ctrl+W Close the current tab शुरू टैब को क्लोज करने के लिए
6.F5 Reload the current webpage वेबपेज को रीलोड करने हेतु
7.Ctrl+D Bookmark current url वेबसाइट बुकमार्क करने हेतु
8.Esc Stop loading webpage पेज लोड को रोकने के लिए
9.F11 Turn full page view फुल पेज ओपन करने हयूत
10.Ctrl+H Open History हिस्ट्री ओपन करने के लिए
तो इस प्रकार की कुछ इम्पोर्टेन्ट शोर्ट कट कीस है, अगर आप इन शोर्ट कट कीस को पीडीऍफ़ रूप में चाहते है, तो हमे कमेंट में बता दे हम Computer shortcut keys in Hindi को पीडीऍफ़ रूप में उपलब्ध कराएँगे.