
Contents
Bootable Pen drive Kaise Banaye. Pen drive को Bootable कैसे बनाया जाता है, इसके बारे में आज आपको बताएँगे.
तो चलिए आपको कुछ बेसिक जानकारी देते है. Bootable Pen drive या फिर फ़्लैश ड्राइव क्या होता है, इसके बारे पहले जान लेते है.
Computer, laptop को फॉर्मेट कर के नई operating system इनस्टॉल करने के लिए हमे ऑपरेटिंग सिस्टम की bootable dvd/pen drive की जरूरत होती है.
Bootable Pen drive क्या होता है?
बूटेबल पेन ड्राइव एक एसा पेन ड्राइव होता है, जिसमे ऑपरेटिंग सिस्टम की फाइल्स होती है. इस पेन ड्राइव की मदद से हम अपने कंप्यूटर को फॉर्मेट कर सकते है. और Bootable पेन ड्राइव की मदद से हम अपने कंप्यूटर में नयी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते है.
bootable पेन ड्राइव की जरूरत क्यों है?
अगर आपको अपना कंप्यूटर फॉर्मेट करना है तो उसके लिए शॉप पर जाकर 250-300 रूपए देंने होंगे.
आपके कंप्यूटर का DVD ROM खराब हो गया है तो एसे में हम डीवीडी को कंप्यूटर में डाल नहीं सकते. तो इन जैसी सिचुएशन में हम अपने पेन ड्राइव, sd कार्ड को bootable बनाकर इससे ही कंप्यूटर को फॉर्मेट कर सकते है.
Pen ड्राइव को Bootable बनाने के लिए किन चीज़े की जरुरत है :
- 4GB Pen drive
- Power ISO (poweriso.com से डाउनलोड करे)
- Windows Operating system Image, ISO File
Pen Drive Bootable कैसे बनाए:
तो चलिए आपको बता देते है की पेन ड्राइव को bootable कैसे बनाते है.
स्टेप 1:
सबसे पहले power iso को डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर ले. और उसको स्टार्ट कर दे.
स्टेप 2:
पेन ड्राईव को कंप्यूटर से कनेक्ट कर ले.
स्टेप 3:
Power iso में Tools आप्शन पर क्लिक करे उसके बाद Create bootable USB Drive पर क्लिक करे.
अब एक पॉपअप खुलेगा उसको OK करे.
स्टेप 4:
अब आपको
Image file: यहाँ से विंडोज की फाइल को सेलेक्ट करे.
Destination file: यहाँ से अपना पेन ड्राइव चुने.
राइटिंग मेथड में USB-HDD चुने और start पर क्लिक करे. एक बार फिर आपको पॉपअप दिखाई देगा की आपके पेन ड्राईव का डाटा ओवरराईट हो जाएगा. उसको OK करे.
स्टेप 5:
पेन ड्राइव में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की फाइल write होना शुरू हो जाएगी. अब आपको कुछ देर तक रुकना होगा. वहां पर हमे टाइम भी दिखाई देगा.
स्टेप 6:
कुछ समय बाद “writing USB drive completed successfully.” मेसेज दिखाई देगा. याने आपका पेन ड्राइव bootable हो गया है.
अगर कुछ एरर आता है तो आपको एरर मेसेज दिखाई देगा, फिर दोबारा से पूरी स्टेप फॉलो करनी होगी.
इस पेन ड्राइव की मदद अपने कंप्यूटर को फॉर्मेट कर के नयी ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते है.
किसी भी प्रकार के एरर, मदद के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है.