
sim kiske naam par hai. सिम नंबर किसका है? क्या अप्प किसी सिम के ओनर का नाम पता करना चाहते है. सिम किसके नाम पर है? ये किस तरह पता लगाया जाता है, आज हम इसके बारे में इस पोस्ट में जानने वाले है.
कई बार हमे न्यू मोबाइल नंबर से कॉल आता है. या फिर कोई हमे नए नंबर से मिस्ड कॉल देता है. कॉल कर के परेशान करता है.
एसे में हम परेशान हो जाता है.
आज इन्टरनेट पर कई साईट है, जो मोबाइल का लोकेशन तथा लोकेशन तो बता देती है, लेकिन सिम कार्ड किसके नाम पर है या नहीं बताती है.
Sim Kiske Naam Par Hai?
क्या ये सच में पता लग सकता है. इसका जवाब सच में देखा जाए तो नहीं? क्यों की कोई भी सिम ऑपरेटर कंपनी ओनर की डिटेल्स पब्लिश नहीं करती है. इसलिए 100% तो हम ये पता नहीं लगा सकते की एक्साक्ट सिम कार्ड किसके नाम पर है.
लेकिन आज google play स्टोर पर कुछ एसे अप्प मौजूद है, जो हमे ये बता देते है की सिम किसके नाम पर है, सिर्फ उसका नाम इससे हम अनुमान लगा सकते है.
सिम किसके नाम पर है?
ये पता लगाने के लिए हम ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तमाल कर सकते है और साथ ही एंड्राइड अप्प का भी इस्तमाल कर सकते है.
- सबसे पहले google play स्टोर से True caller नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले. और अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले.
- जभ भी आपको किसी unknown नंबर से कॉल आएगा, ट्रू कॉलर हमे उसके ओनर का नाम और लोकेशन दिखाएगा.
अगर आपको कोई नंबर सर्च करना है तो ट्रू कॉलर को ओपन करे. फिर सर्च के आइकॉन पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर डाल के सर्च करे.
अब उस नंबर की डिटेल्स आपको दिखाई देगी.
सिम की डिटेल्स ऑनलाइन कैसे देखे :
- सबसे पहले www.truecaller.com को ओपन करे.
- सर्च बॉक्स में वो नंबर डाले जिसकी डिटेल्स आपको चाहिए. और सर्च करे.
- You need to sign in to view this result एसा दिखाई देगा उसमे निचे sign in पे क्लिक करे.
- अब अपने जीमेल अकाउंट से sign in करे.
तो इस प्रकार हम मोबाइल app और ऑनलाइन वेबसाइट की हेल्प से सिम किसके नाम पर है या पता कर सकते है.
आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हम से शेयर कर सकते है.