
Contents
Credit card Kya Hai, Credit Kaise Banawaye, क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल आम बात हो गई है. लेकिन कई लोग है जिनको पता नहीं है की Credit card क्या होता है, क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है. क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए इन जैसे कई सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले है.
क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?
क्रेडिट कार्ड को हिंदी में उधार पत्रक भी कहा जाता है, क्रेडिट कार्ड एक छोटा सा प्लास्टिक कार्ड होता है. Credit card से कार्ड धारक online shopping, bill payment, purchase कर सकता है, क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में मनी (पैसे) न होने पर भी वो ऑनलाइन शौपिंग, बिल पे कर सकता है.
बाद में इसके बदले में कार्ड धारक को मूल कीमत के साथ, ब्याज देखर उन वस्तुओं का भुक्तान करना पड़ता है.
क्रेडिट कार्ड याने आपके बैंक अकाउंट में पैसे न होने पर भी हम उधारी पर वस्तुओं का भुक्तान कर सकते है.
सिंपल उधाहरण से हम समजते है :
हम रोज मर्रा की जिन्दगी में लगने वाली चीज़े दुकानदार से खरीदते है, और बदले में पैसे देते है. दुकानदार आपके गली का है, मान लीजिए कभी कभी आपके पेमेंट देर से आती है या आपके पास पैसे नहीं है , लेकिन फिर भी दुकानदार आपको उधारी पर सामान देता है. एसा क्यों क्यों की, दुकानदार आपको जानता है, उसके पास आपका एक क्रेडिट बन गया है.
उसी प्रकार बैंक हमारे Job, Business, Salary के अनुसार क्रेडिट कार्ड देता है. क्रेडिट कार्ड की सीमा भी तय की जाती है.
लेकिन क्रेडिट कार्ड पर ली गयी वस्तिवो का वस्तुओं का भुकतान किया जाता है. बाद में बैंक आपके अकाउंट से वस्तुओं की कीमत + ब्याज हम से लेती है.
क्रेडिट कार्ड कैसे होता है ? कैसे इस्तमाल करते है :
निचे दी गयी इमेज को आप देख सकते है, जिसमे एक क्रेडिट कार्ड की डमी कॉपी है, सेम इसी प्रकार क्रेडिट कार्ड होता है.
Credit card पर निचे दी गयी जानकारी होती है.
1.Credit card type: क्रेडिट कार्ड किस प्रकार का है (सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम आदि)
2.Card Holder Name: (केडिट कार्ड होल्डर का नाम)
3.Credit card number: (क्रेडिट कार्ड का नंबर)
4.Expiry date: (कार्ड कब तक वैध है)
क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल मॉल, में ऑनलाइन शौपिंग के लिए किया जाता है, जिस प्रकार हम अपने एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) का इस्तमाल करते है उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड का भी इस्तमाल किया जाता है.
Credit Card Types:
क्रेडिट कार्ड अलग अलग प्रकार के होते है, जैसा कार्ड उस प्रकार आपके क्रेडिट की सीमा और इस्तमाल होता है.
Gold Credit Cards
Lifestyle Cards
Titanium Credit Cards
Business Credit Cards
Prepaid Credit Cards
Silver Credit Cards
Platinum Credit Cards
Premium Credit Cards
Rewards Cards
भारत में कोण सी बैंक क्रेडिट कार्ड देती है ?
भारत में सब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड की सुविधा देती है. जिनमे से कुछ मुख्या बैंक :
State bank of India (SBI),
Bank of Baroda,
Bank of India (BOI),
Canara Bank,
Vijaya Bank,
Union Bank,
Icici Bank,
Kotak Bank,
Hdfc Bank,
Axis Bank,
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर :
Credit card और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है, इसके बारे में डिटेल्स में एक आर्टिकल लिखा है जो आप यहाँ से पढ़ सकते है.
क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए – क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?
- Credit card बनवाने का सिंपल तरीका हम आपको बताते है, अगर आप ऑनलाइन जनजत में नहीं पड़ना चाहते है लेकिन क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो अपने बैंक में जाए, उनको बताये की मुझे क्रेडिट कार्ड चाहिये वो आपको गाइड करेंगे. सिर्फ बैंक स्टाफ जो स्टेप कहे उनको फॉलो करे.
- दूसरा तरीका है अपने bank website पर चले जाए और वहा रजिस्टर कर के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर दे.
कोण कोण बनवा सकता है क्रेडिट कार्ड :
- Employed
अगर आप कही पर सरकारी या प्राइवेट जॉब करते है और आपकी सैलरी अच्छी है तो आप क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है.
- Businessmen
अगर आप कोई बिज़नस करते है तो अप्लाई कर सकते है.
- Retired people
जो लोग अपनी जॉब से रिटायर हो चुके है वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते है, जिनको पेंशन सुरु है.
- Those who have good credit score in bank:
अगर बैंक में आपने अच्छी खासी रकम जमा की है, आप ने लोन लिया है और उसका भुक्तान सही समय पर किया है, आपकी FD है तो आप भी अप्लाई कर सकते है.
तो दोस्तों आज हम ने क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है , फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.